Followers

युवक पर 11 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगाकर लोगों ने की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

youth-arrested-for-allegedly-raping-miner-dabua-gajipur-road-news
फरीदाबाद, 18 अप्रैल: फरीदाबाद में एक 11 साल की बच्ची के साथ एक युवक पर रेप आ आरोप लगाया जा रहा है. यह घटना डबुआ गाजीपुर सड़क पर स्थित उत्तम नगर इलाके में हुयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने रात 10:30 बजे दुष्कर्म किया. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है. हालाँकि अभी तक रेप की पुष्टि नहीं हो पायी है.

इस घटना से नाराज लोगों ने बुधवार सुबह बीके चौक पर जाम लगा दिया, सारन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पिटाई की उसके बाद उसे पुलिस के हवाले  कर दिया.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची अपने घर से कुछ दूरी पर एक परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई थी।  डबुआ कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी हरिओम ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जाम लगाकर गुस्साए लोगों ने आरोपियो को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: