फरीदाबाद, 4 जुलाई: बडखल विधानसभा के AAP के प्रभारी धर्मबीर भड़ाना ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए केजरीवाल को दिल्ली का बॉस बताया है हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ इतना कहा है कि उप-राज्यपाल और दिल्ली सरकार को मिलकर काम करना चाहिए, उप-राज्यपाल को सभी फाइलें राष्ट्रपति के पास नहीं भेजनी चाहियें सिर्फ पालिसी, लॉ एंड आर्डर और लैंड से सभी मामलों में एलजी ही बॉस होंगे. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने से भी इनकार कर दिया है जो आम आदमी पार्टी को करारा तमाचा है.
भडाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया है कि जनता द्वारा चुनी गई दिल्ली की सरकार ही बॉस है। अब तक दिल्ली में केन्द्र सरकार का दखल और एलजी की अड़ंगाबाजी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते दिल्ली की जनता का बड़ा नुकसान हो रहा था, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की जनता में हर्ष और यह साबित हो चुका है.
भड़ाना ने कहा कि दिल्ली के मॉडल को लेकर ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेेगी और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार की छल-कपट एवं जनता को बेवकूफ बनाने वाली नीतियों की पोल खुल चुकी है और भाजपा नेताओं का अहंकार सामने आ चुका है।
Post A Comment:
0 comments: