Followers

जापानी कंपनी ने बोलेरो गिफ्ट करके फरीदाबाद पुलिस, थाना सेक्टर-58 की बढ़ाई ताकत, पढ़ें

faridabad-police-thana-sector-58-japanese-company-gift-bolero-gadi

फरीदाबाद, 4 जुलाई: फरीदाबाद पुलिस को पेट्रोलिंग करने के लिए जापान की कंपनी शोवा ने गिफ्ट के तौर पर एक बोलेरो प्रदान की है. यह गिफ्ट 'आपकी सुरक्षा आपके साथ पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप कार्यक्रम' के तहत दिया गया है.

शहर के सेक्टर-58 स्थित शोवा इंडिया कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हुए प्रबंधक नीरज जैन ने पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो को गिफ्ट में दी गई बुलेरों की चाबी सौंप कर बोलेरो को पुलिस के हवाले किया. बता दें कि इससे पहले भी फरीदाबाद पुलिस को गस्त करने के लिए कई कम्पनियाँ गाड़ियाँ दे चुकी है. इस गाडी के मिलने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

 इस मौके पर पुलिस आयुक्त के अलावा डीसीपी मुख्यालय विक्रम कपूर, एसीपी मुजेसर राधे श्याम, SHO नरेंद्र सांगवान के अलावा कंपनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस आयुक्त ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा की सोवा इंडिया कंपनी द्वारा आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम के तहत भेट की गई यह बोलेरो गाड़ी  फरीदाबाद के सेक्टर 58 में औद्योगिक इलाकों की सुरक्षा के लिए फायदेमंद रहेगी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह गाडी थाना सेक्टर-58 के एरिया में क्राइम कंट्रोल व कानून व्यवस्था बनाने रखने में काफी सहायक सिद्ध होगी. पुलिस के पास थाने में पहले एक ही गाड़ी थी लेकिन एक और गाड़ी आने से पुलिस के काम और आसान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: