Followers

मेट्रो हॉस्पिटल के पूर्व कर्मचारी ने अस्पताल पर लगाये गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा, पढ़ें

metro-hospital-worker-pankaj-serious-allegation-of-rape-in-hospital

फरीदाबाद: मेट्रो हॉस्पिटल में सुपरवाइजर की नौकरी करने वाले पंकज नाम के युवक ने हॉस्पिटल प्रशासन और कुछ कर्मचरियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. युवक ने एक वीडियो सन्देश में कहा कि हॉस्पिटल में लड़कियों के साथ बलात्कार किया जाता है, मेरे पास इसके सबूत हैं, जब मैंने हॉस्पिटल के अधिकारियों और लीना मैडम को इस बारे में सूचना दी तो उन्होंने सुबह मेरे पास बदमाश भेज दिए, उन बदमाशों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की.

पंकज ने वीडियो में कहा कि करीब 7-8 बदमाश गाडी से उठाकर मुझे सेक्टर 21 लेकर गए, मेरे पास मौजूद सभी सबूत ख़त्म किये गए, मुझे मारा पीटा गया और अब मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.

पंकज ने बताया कि मेरे साथ ऐसा करने वालों में मेट्रो हॉस्पिटल के मैनेजर सुनील, सुपरवाइजर सुनील, सुपरवाईजर जीवन, कुछ और लोग थे जिनका नाम मुझे नहीं पता. कुछ बदमाश प्रवीण जाखड़ और नीलू खटाना का नाम ले रहे थे, इन लोगों ने मेरे व्हाट्सअप से मैसेज करवाया कि हम तुझे जान से मार देंगे, मेरे फोन से गलत फोटो लेकर मैसेज की गयीं, अब मेरी जान को खतरा है. मुझे सिर्फ अब्दुल सर ने बचाया वरना ये लोग मुझे मारने वाले थे, इन्होने मेरे सर पर देशी कट्टा लगा दिया था. मुझे अगर कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार सुनील सर, जितेंदर, सुनील और जीवन हैं, इन्होने यह सब लीना मैडम के कहने पर किये हैं.



इस मामले में अभी तक मेट्रो हॉस्पिटल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, जैसे ही मेट्रो हॉस्पिटल का बयान आएगा हम उसे भी जनता के सामने जरूर रखेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: