फरीदाबाद 4 जुलाई। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ दबोचा है।
अपराध शाखा सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए युवक का नाम शक्ति पुत्र भगत जो वेद कालोनी लक्कड़पुर सूरजकुंड का रहने वाला है.
आरोपी के खिलाफ सेक्टर-31 थाने में FIR NO 418 DT 3.7.18 U/S 25-54-59 A.ACT दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: