Followers

विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर क्लर्क और दलाल

faridabad-vigilence-team-caught-three-rishwatkhor-karmchari-news

फरीदाबाद, 4 जुलाई: फरीदाबाद सेक्टर-12 तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत क्लर्क रामलखन तथा हरेराम नामक एक दलाल को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते बिजिलेंस टीम ने कल शाम को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार आरोपी क्लर्क रामलखन ने एनआईटी निवासी राजकुमार से उनके पैतृक घर की कन्वेंस डीड करने की एवज में 20 हजार रिश्वत ली थी.

इस बात की शिकायत पीड़ित राजकुमार ने बिजिलेंस टीम को कर दी. बिजलेंस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्लर्क रामलखन को गिरफ्तार कर लिया और साथ में एक दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया.

क्लर्क रामलखन ने दलाल के माध्यम से रिश्वत ली थी इसलिए विजिलेंस टीम ने दोनों को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: