Followers

बिजली पानी की किल्लत ने कांग्रेसियों में फूंकी जान, भाजपा सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Faridabad congress news. faridabad latest news of congress workers protest at Nagar Nigam office at BK Chowk. Congress raise issue of bijli pani in faridabad
faridabad-congress-workers-protest-against-bijli-pani-shortage-news

फरीदाबाद, 4 जुलाई: शहर के कई इलाकों में बिजली पानी की जोरदार किल्लत है, खासकर गरीब लोग काफी परेशान हैं क्योंकि वे ना तो टैंकर से पानी खरीद पाते हैं और ना ही इनवर्टर लगाकर 24 घंटे बिजली का जुगाड़ कर पाते हैं. कांग्रेस ने इस समस्या को मुद्दा बना लिया है.

फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने आज इस समस्या को लेकर बीके चौक से नीलम चौक तक पैदल मार्च निकाल निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, निगम मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेसियों ने भारी मात्रा में ट्यूबलाइट और मटके भी फोड़े.

कांग्रेसियों के उग्र प्रदर्शन को देखकर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय के दरवाजे बंद कर लिए. कर्मचारियों के रवैये से नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी. आखिरकार ज्वाइंट कमिश्नर प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए पहुंचे और उन्होंने तसल्ली से बातचीत सुनी. निगम कमिश्नर की गैर-मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर को ही ज्ञापन भी सौंपा.

इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, राजेन्द्र शर्मा, राकेश भड़ाना, सत्यवीर डागर, एसएल शर्मा, ज्ञानचंद आहूजा, सुमित गौड़, किरण गोदारा, बलजीत कौशिक ने सामूहिक रूप से कहा कि खट्टर सरकार के विधायक बिजली पानी की शिकायत करने वालों को जेल में बंद करवा रहे हैं.

कांग्रेसी नेताओ ने कहा कि सरकार के जो नुमाइंदे अपने क्षेत्र की जनता को दैनिक जरूरतों के मुताबिक सुविधाएं नहीं दिलवा पा रहे हैं, ऐसे विधायक, मंत्रियों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देने चाहिए. बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। उमस और गर्मी में लोगों की दिन का चैन और रात की नींद छीन गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: