फरीदाबाद: फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. कोतवाली पुलिस ने 2 नंबर फरीदाबाद निवासी जतिन भाटिया के दोनों पैरों को खराब करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, तीन अभी तक फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हाथ पाँव मार रही है. इन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकडे गए आरोपियों के नाम पवन और सुमित हैं. फरार आरोपियों में पवन का भाई लाला और दो अन्य रोहित एवं सतीश शामिल हैं.
पवन और लाला तिगांव के बड़े बदमाश बताए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने से पहले पुलिस इनपर हाथ डालने से बच रही थी लेकिन आखिरकार इन्हें आरोपियों को गिरफ्तार करना ही पड़ा. अब देखना है कि पुलिस इनपर जानलेवा हमला करने की धारा 307 लगाकर इन्हें लम्बे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रखने का प्रबंध करती है या इनपर छोटी मोटी धाराएं लगाकर इन्हें बेल लेने का मौका देती है.
बता दें कि 10 जून 2018 को आरोपियों ने जतिन भाटिया नाम के एक युवक पर मामूली कहा सुनी के बाद जानलेवा हमला कर दिया, लोहे की सरिया और पाइप से मार मार कर उसके दोनों पैर खराब कर दिए और उसे अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गए. कुछ लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए उसे बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी वजह से उसकी जान बची.
पवन और लाला तिगांव के बड़े बदमाश बताए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने से पहले पुलिस इनपर हाथ डालने से बच रही थी लेकिन आखिरकार इन्हें आरोपियों को गिरफ्तार करना ही पड़ा. अब देखना है कि पुलिस इनपर जानलेवा हमला करने की धारा 307 लगाकर इन्हें लम्बे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रखने का प्रबंध करती है या इनपर छोटी मोटी धाराएं लगाकर इन्हें बेल लेने का मौका देती है.
बता दें कि 10 जून 2018 को आरोपियों ने जतिन भाटिया नाम के एक युवक पर मामूली कहा सुनी के बाद जानलेवा हमला कर दिया, लोहे की सरिया और पाइप से मार मार कर उसके दोनों पैर खराब कर दिए और उसे अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गए. कुछ लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए उसे बीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी वजह से उसकी जान बची.
यह वारदात 10 जून 2018 की है, जतिन भाटिया ECO गाडी चलाकर फरीदाबाद से गुरुग्राम तक सवारियों को ले जाता है और वापस आता है, इसी से उसकी कमाई होती है. 10 जून को मेट्रो चौक पर कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और कट्टे की बट, लोहे की पाइप से उसे मारना शुरू कर दिया, जतिन को जान से मारने की कोशिश की गयी, जब बदमाशों को लगा कि जतिन मर गया है तो उसे छोड़कर चले गए.
जतिन की माँ का रो रो कर बुरा हाल है, उनके इकलौते लड़के का बदमाशों ने ये हाल कर दिया, आगे भी जान का खतरा बना है, जतिन की माँ ने कहा कि मेरे बेटे को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनाने की कोशिश की गयी है, कल को किसी तरह से ठीक भी हो गया तो खुलेआम घूम रहे बदमाश उसे फिर से मार देंगे, उसकी जान को खतरा है और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. पूरी जानकारी के लिए देखें VIEO.
FIR Number - 0318, Date: 10.6.2018, कोतवाली पुलिस
Post A Comment:
0 comments: