Followers

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले गौरव सोलंकी का MLA नागेन्द्र भडाना ने किया जोरदार स्वागत

mla-nagender-bhadana-welcome-gaurav-solanki-rajeev-colony-faridabad

फरीदाबाद, 18 अप्रैल: हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए 21 वें कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर  गौरव सोलंकी ने फरीदाबाद सहित पूरे देश का नाम रोशन किया था. राजीव कॉलोनी के रहने वाले गौरव सोलंकी के आज फरीदाबाद पहुँचने पर NIT-86 विधायक नागेन्द्र भडाना ने गुड़गाँव फ़रीदाबाद टोल पर जोरदार स्वागत किया.

विधायक नागेन्द्र भडाना ने कहा कहा कि गौरव सोलंकी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. उसने राज्य ही नही पूरे देश व एनआईटी-86 का नाम रोशन कर दिया इसलिये गौरव का स्वागत करने मैं ख़ुद टोल प्लाज़ा पहुंचा, भडाना ने कहा मैं आशा करता हूँ गौरव सोलंकी अगली बार ओलम्पिक गोल्ड लेकर आये।गौरव s

इस मौके पर विधायक भडाना के साथ विरेंद्र डागर, राजेश डागर, प्रदीप डागर, दीपक शर्मा, संदीप सिंदु, जुबेर खान, भगत डागर, शेरसिंग डागर, भिसम डागर, रवि कुमार व अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: