फरीदाबाद, 18 अप्रैल: क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, HC सतीस, HC कुलदीप, HC नरेंद्र, EASI हरीश, CT रविन्द्र व् CT अमित ने सराहनीय कार्य करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर चार वारदातो को सुलझाया है.
गिरफ्तार किये गए चोरों के नामों का विवरण
1. अमन पुत्र महिपाल मकान न. 315 गली न. 54 संजय कॉलोनी फरीदाबाद
2. रामसिंह पुत्र बाबूराम, मछली मार्केट की झुग्गी सेक्टर-22 फरीदाबाद
3. पवन पुत्र सुखवीर निवासी पलवल
4. संजय वर्मा पुत्र मुन्नालाल वर्मा, निवासी सराय मोहल्ला मुजेसर
सुलझाई गई चारों वारदात
1 firno146 dt 19-2-18 u/s 457,380,411 ipc ps Saran Faridabad
2. case.fir no 987 dt 23-10-17 u/s 457,380 ipc ps Saran Faridabad
3. Case. Fir no. 988 dt 23-10-17 u/s 457,380,411 ipc ps Saran Faridabad
4. firno 225 Dt 5-4-18 u/s 379 ipc PS mujesar Faridabad
गिरफ्तार किये गए चोरों से बरामदगी
4 सोने की चूड़ियाँ, 4 फिंगर रिंग, 11 जोड़ी कान के झुमके सोने के, 3 मंगलसूत्र सोने का, 1 टिक्का सोने का, 1 नाक की पिन सोने की, 4 चुटकी चांदी कि एक जोड़ी पायल, 1 सोने की लाकिट और एक मोटरसाइकिल
क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी नशे के आदि है रात को 12 से 3 बजे के बीच ताले लगे हुए घरो को अपना निशाना बनाते थे. घरों के ताले को तोड़कर अंदर से कीमती गहनों को चोरी कर लेते थे और इन गहनों को मुथूत फाइनेंस, मननीपुरम गोल्ड, व अन्य फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रख कर लोन ले लेते थे। चोरी की हुई चाँदी को मुजेसर के एरिया में सुनार संजय को बेच देते थे।
Post A Comment:
0 comments: