फरीदाबाद, 18 अप्रैल: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच में 3 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मॉडल स्कूल की आधारशिला रखी.
इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए टेकचंद शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र का ऐसा पहला मॉडल स्कूल होगा जहां पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी, अच्छे संस्कार एवं भारतीय संस्कृति की भी जानकारियां दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से चाहे परम्परागत शिक्षा हो या तकनीकी शिक्षा हर क्षेत्र में कार्य किए जा रहे है। परम्परागत शिक्षा के तौर पर जहां एक सरकारी कॉलेज मोहना में बन रहा है वहीं छांयसा और फतेहपुर बिल्लौच में लड़कियों के स्कूलों का स्तर बढ़ाकर वरिष्ठ माध्यमिक किया जा चुका है वहीं समयपुर, शाहूपुरा, लधियापुर, अटेरना के स्कूलों का भी स्तर बढ़ाया जा चुका है तथा क्षेत्र में तीन आई. टी. आई. व कौशल विकास विश्वविद्यालय का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर महेन्द्र सरपंच, विनोद भाटी सरपंच, राधा रमण बोहरे, राकेश अग्रवाल, बाबू लाल वश्ष्ठि, मामचन्द लाला, दौलती सरपंच, सुन्दर सैनी, सुमेर सैनी, राम बाबू, गंगाधर, ललित मैम्बर, पवन शर्मा, राज कुमार, पं. हरी, नरेश वत्स, चिंटू भारद्वाज, सुरेन्द्र वशिष्ठ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: