फरीदाबाद, 14 अप्रैल: कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में मास्क ना पहनने पर फरीदाबाद प्रशासन ने सजा का प्रावधान रखा है, देश के कई अन्य राज्यों में भी यही कानून लागू है इसलिए लोग मास्क खरीदने को लेकर परेशान रहते थे, अभी भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब तक मास्क नहीं खरीदा था, कई जगह मास्क की कालाबाजारी भी हो रही है और काफी मंहगे दामों में मास्क बेचे जा रहे हैं.
कई लोगों के घर से मेडिकल स्टोर काफी दूर है इसलिए वे डरते हैं कि कहीं मास्क खरीदने के लिए जाते समय पिछवाड़े पर पुलिस का डंडा ना पड़ जाय.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबकी टेंशन ख़त्म कर दी, मोदी ने कहा कि अगर आपके पास मास्क नहीं है तो गमछा या रूमाल को ही मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और यह दोनों मास्क से भी सेफ हैं, ये दोनों चीजें सभी लोगों के घर में मौजूद हैं. मोदी खुद भी गमछा लपेटते हैं.
मोदी के ऐसा कहने के बाद अब लोग मास्क का इस्तेमाल कम कर रहे हैं और रूमाल और गमछा का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं, ये दोनों चीजें बार बार इस्तेमाल की जा सकती हैं, जब भी बाहर से आएं, रूमाल और गमछे को साबुन या सर्फ़ में अच्छे से धोकर सूखा लें और फिर से इस्तेमाल करें।
Post A Comment:
0 comments: