फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद कोरोना वायरस के खतरे में है इसलिए हरियाणा सरकार ने आज फरीदाबाद को लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं.
फरीदाबाद की जनता को अगले कुछ हप्तों तक किसी भी चीज की कमीं नहीं होगी, खाना, पानी, दवाई, सब्जियां, हर चीज मिलेगी, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन जिले को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए प्रशासन को जनता को 100 फ़ीसदी सहयोग चाहिए।
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के कम्मुनिटी ट्रांसमिशन का खतरा है, मतलब यह वायरस अभी तो सिर्फ विदेश से आने वाले और उनके परिवार तक ही सीमित है लेकिन अगर हमने लापरवाही बरती तो यह वायरस पब्लिक में भी फ़ैल सकता है और अगर ऐसा हो गया तो एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता जाएगा और उसके बाद इसे रोकना बहुत मुश्किल होगा।
फरीदाबाद के उपायुक्त ने लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है.
क्या बंद रहेंगे क्या खुलेंगे
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद रहेगी जैसे, टैक्सी, ऑटो रिक्शा बंद नहीं रहेंगे, अगर कोई वाहन अस्पताल, स्टेशन, एयरपोर्ट, बसअड्डा की तरह जरूरी काम से जाएगा तो उसे परमिशन मिलेगी
- सभी दुकानें, औद्योगिक इकाइयां, दफ्तर और फैक्ट्री, वर्कशॉप, गोडाउन बंद रहेंगे, सिर्फ जरूरी सुविधा प्रदान उपलब्ध करने वाले दुकानें और दफ्तर खुले रहेंगी जैसे - राशन, पानी, सब्जियां, दवाइयाँ, आदि.
- विदेश से आये सभी यात्रियों को दिशा निर्देश के अनुसार तय समयावधि तक घर में कारण्टीन रहना पड़ेगा।
- जनता को घरों में रहना पड़ेगा, सिर्फ जरूरी काम के लिए बाहर जाने की परमिशन रहेगी, सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना पड़ेगा।
कौन सी सुविधाएं जारी रहेंगी
- जरूरी काम करने वाले सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे
- बिजली, पानी, सीवर और म्युनिसिपल सर्विस जारी रहेगी
- बैंक और ATM खुले रहेंगे
- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया खुले रहेंगे
- टेलीकॉम और इंटरनेट सुविधा खुली रहेगी
- पोस्टल सुविधा खुली रहेगी
- सप्लाई चैन और सम्बंधित ट्रांसपोर्ट जारी रहेगी
- जरूरी सुविधाएं प्रदान करने वाली मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खुले रहेंगे
- अन्य चीजों के लिए ऊपर फोटो देखिये।
Very nice decision
ReplyDeleteYeh kaisa log down hai sab nikal rahey buhut laparwahi hai police kaha hai
ReplyDeleteHariyna given medel class ki logo ka rison ka Babsta Kari thank you
ReplyDeleteAmit up ka Rahni wala hu Mai Faridabad ki Suriya vihar partt 3 Mai gali no 18 kaniwasi hu Jo ki kiraya kai makan may rhta hu majduri karta hu Mai paas rison nahi hi hamari Halp kariy thank mobile number 8851144282 pls Halp me family members 6
ReplyDeleteHame bhi help chahiye
ReplyDelete