Followers

दंगाई ताहिर हुसैन क साथी इरशाद, आबिद और शादाब को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 delhi-riot-accused-irshad-aabid-shadab-arrested-by-delhi-crime-branch

नई दिल्ली: दिल्ली के दंगाइयों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा मजबूत होने लगा है, मुख्य दंगाई ताहिर हुसैन और शाहरूख को दबोचने के बाद आज दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के तीन दंगाई साथी इरशाद, आबिद और शादाब को गिरफ्तार किया गया है।

ताहिर हुसैन की छत से पत्थर बाजी और बमबाजी की गयी थी, उसमें इरशाद, आबिद और शादाब भी ताहिर हुसैन के साथ दिखे थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली दंगों में करीब 45 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थी, चांदबाग, जाफराबाद, यमुना विहार, सीलमपुर, शाहदरा, मुस्तफाबाद में जमकर हिंसा, आगजनी और उपद्रव हुआ था, दिल्ली पुलिस अब इसमें एक्शन ले रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली दंगों में PFI आतंकी संगठन का नाम सामने आया है और ताहिर हुसैन से भी PFI के लिंक मिले हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: