फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम सम्बोधन में देश की जनता को सन्देश दिया, उन्होंने कहा क़ि लॉकडाउन ख़त्म हुआ है लेकिन कोरोना नहीं, इसलिए आगे भी सावधानी बरतते रहें और अपने परिवार का ख्याल रखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है, आर्थिक गतिविधियां भी चालू हो चुकी हैं, लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी जाने लगे है, लॉकडाउन ख़त्म हो गया है लेकिन कोरोना वायरस ख़त्म नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा क़ि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें, बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाकर रखें, हमें हालात बिगड़ने नहीं देना है, कई देशों ने लापरवाही की लेकिन वहां पर संक्रमण फिर से तेज हो गया.
उन्होंने कहा क़ि भारत में रिकवरी रेट सभी देशों से अच्छा है, टेस्टिंग की रफ़्तार भी अच्छी हो गयी है, हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में लगे हैं, जब तक दवाई ना बन जाए, ढिलाई ना बरतें, दवाई बन जाएगी तो हर भारतवासी तक पहुंचाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: