फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के आदेशों व पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।
दरअसल दिनांक 18 अक्टूबर को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र व सिपाही सुरेन्द्र गाँव खेड़ी के आस पास गश्त कर रहे थे. खेड़ी गाँव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उन्हें एक लड़का दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1 देशी कट्टा मिला जिसमे एक जिन्दा कारतूस था. अवैध कट्टा रखने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार करके उसपर थाना बीपीटीपी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
आरोपी राहुल को गिरफ्तार करके पूछताछ करने पर उसने बताया कि 1 साल पहले वह बुलंदशहर से यह कट्टा 3000 रुपए में लेकर आया था. उसने अपने शौंक के चलते इसे ख़रीदा था. जब वह कट्टा लेकर आया था तो इसके साथ 5 कारतूस थे जिसमे से 4 तो उसने शादियों में फायर कर दिए और 1 उसके पास अभी बचा हुआ था.
आरोपी राहुल पुत्र सुभाष गांव खेड़ी, फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए.
पूछताछ के पश्चात् आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: