Followers

ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम द्वारा प्रवासी मज़दूरों के विषय पर Online सेमिनार का आयोजन

online-seminar-by-all-india-lawyer-forum-for-migrant-labour-news

फरीदाबाद, 25 मई: ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम द्वारा आज प्रवासी मज़दूरों के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन ऑनलाइन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि एवं वक्ता देश के पूर्व क़ानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता सलमान ख़ुर्शीद मौजूद थे.

इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम के चेयरमैन विनोद गोयल एंव संस्था के को-चेयरमैन एडवोकेट विकास वर्मा द्वारा किया गया. सलमान ख़ुर्शीद ने प्रवासी मज़दूरों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बताया कि सरकार अथवा सामाजिक संस्थाएं और पेशे से वक़ील भी प्रवासी मज़दूरों की सेवा के लिए आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और ऐसी स्थिति में देश को राजनीति से ऊपर उठकर देश सेवा के लिए जन सहयोग का समर्पित भाव रखना चाहिए और हमारी देश की न्यायपालिका भी इन प्रवासी मज़दूरों के लिए अवश्य ही ज़रूरी एवं ठोस क़दम उठाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रवासी मज़दूर बहन भाई जो कि बेरोज़गार अथवा जिनके पास काम नहीं है, सरकार द्वारा मनरेगा के तहत उनको और ज़रूरी ज़रूरत की चीज़ों का भी ध्यान रखते हुए उनका जीवन यापन आसान बनाना चाहिए। आज की इन विषम परिस्थितियों में अधिवक्ताओं का भी दायित्व बनता है कि प्रवासी मज़दूर बहन भाइयों के लिए चाहे पास उपलब्ध कराने की बात हो चाहे सामाजिक आर्थिक मदद हो हम सब को एक होकर कार्य करना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि प्रवासी मज़दूरों के लिए हमारे देश में पंजीकरण कराने का भी एक नियम क़ानून है परंतु पिछले कुछ समय से इस क़ानून में ढील बरती गई जिसके कारण सरकार के पास इन प्रवासी मज़दूरों का सही और सटीक डाटा न होने के कारण दिक़्क़त आ रही है और ऐसे हालातों में सरकार को तत्काल लाभ पहुँचाने का प्रयास करना पड़ेगा ताकि वो लोग इस विकट परिस्थिति से बहार आ सकते हैं परंतु यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है बल्कि यह समय हम सबको मिलकर मदद करने का है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: