Followers

हरियाणा बैंक ईम्पलाईज फेडरेशन फरीदाबाद ने जरूरतमंदों को आटे का कट्टा और नकद देकर की मदद

haryana-bank-employees-association-help-poor-atta-and-cash-news

फरीदाबाद, 25 मई: हरियाणा बैंक ईम्पलाईज फेडरेशन फरीदाबाद, ईएसआई नर्सिंग स्टाफ (कंट्र्क्चुवल) तथा एटक फरीदाबाद के आपसी सहयोग से जिला एटक कार्यालय फरीदाबाद मे जरूरतमंद लोगों को दस किलो आटे की थैली और दो सौ रुपए नगद दिए गये। 

इस अवसर पर मजदूरों के नेता बेचू गिरी, तरसेम सिंह, आर एन सिंह व दिनेश सिंह मौजूद थे। जिनको मदद दी गई इनमे कुछ विधवाएं  व आम मजदूर हैं  जिन्हे मालिकों ने वेतन का भुगतान नही किया और आज भी बेकार बैठे हैं।             

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना महामारी के दौरान तमाम सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों की मदद की जिसकी वजह से लॉकडाउन का अधिक प्रभाव नहीं दिखा, अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता भी आयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: