फरीदाबाद, 25 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले दिनों के मुकाबले तेज हुआ है लेकिन मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ा है जो बहुत ही अच्छी बात है। आज शाम की अपडेट के अनुसार अब कुल संक्रमित मरीज 1213 हो चुके हैं जिसमें से 802 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब सिर्फ 395 एक्टिव मरीज बचे हैं।
हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 25 मई को गुरुग्राम में 13, फरीदाबाद में 2, सोनीपत में 4, जींद में 3, करनाल में 1, फतेहाबाद में 1, हिसार में 1, चरखी दादरी में 1 और कुरुक्षेत्र में 3 मरीज बढे हैं.
Post A Comment:
0 comments: