Followers

हरियाणा कोरोना अपडेट, अब हुए 1213 कोरोना पॉजिटिव मरीज लेकिन 66 पर्सेंट ठीक

haryana-corona-update-total-1213-positive-patient-on-25-may-2020

फरीदाबाद, 25 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले दिनों के मुकाबले तेज हुआ है लेकिन मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ा है जो बहुत ही अच्छी बात है। आज शाम की अपडेट के अनुसार अब कुल संक्रमित मरीज 1213 हो चुके हैं जिसमें से 802 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब सिर्फ 395 एक्टिव मरीज बचे हैं।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 25 मई को गुरुग्राम में 13, फरीदाबाद में 2, सोनीपत में 4, जींद में 3, करनाल में 1, फतेहाबाद में 1, हिसार में 1, चरखी दादरी में 1 और कुरुक्षेत्र में 3 मरीज बढे हैं.

हरियाणा में अब तक 99987 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 1213 पॉजिटिव आये हैं, 94725 लोग निगेटिव आये हैं और 4049 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: