Followers

फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल, 23 पॉजिटिव मरीज बढे

faridabad-corona-virus-positive-patient-23-at-26-may-2020-news

फरीदाबाद, 26 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 234 हो चुकी है, आज सुबह की अपडेट में सिर्फ 3 मरीज बढे थे जबकि शाम की अपडेट में 20 मरीज बढे हैं, सिर्फ एक दिन में 23 पॉजिटिव मरीज बढे हैं जो एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है। 

फरीदाबाद में 234 कोरोना मरीजों में से 118 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, 98 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 11 मरीज अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

अबतक फरीदाबाद में 9751 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 234 लोग पॉजिटिव आये हैं और 9212 लोग निगेटिव आये हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: