फरीदाबाद, 26 मई: फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिले के सभी नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए फिक्रमंद हैं। इसी क्रम में उन्होंने नीमका जेल स्टाफ की कोरोना वायरस से सुरक्षा करने के लिए बेहतर क्वालिटी के टिकाऊ और रियूजेबल फेस मास्क भेजे।
समाजसेवी विजय बैंसला ने आज नीमका जेल अधीक्षक संजीव कुमार से मुलाकात की और उन्हें करीब 400 फेस मास्क भेंट किये। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने उनका और मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया।
विजय बैंसला ने कहा कि जेल के सुरक्षाकर्मी और सम्पूर्ण स्टाफ इस मुश्किल समय में कोरोना योद्धाओं की तरह कार्य कर रहा है इसलिए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इनके लिए बेहतर क्वालिटी के मास्क उपलब्ध कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो और मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे और जेल स्टाफ की पूरी मदद की जाएगी।
समाजसेवी विजय बैंसला ने जेल अधीक्षक संजीव कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने नीमका कारागार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए बढ़िया इंतजाम किये हैं यही वजह है कि बाहर से आये दो कोरोना पॉजिटिव बंदी अन्य बंदियों और कैदियों को संक्रमित नहीं कर सके और समय रहते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं और जेल को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर मुमकिन इंतजाम कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: