फरीदाबाद, 26 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 214 हो चुकी है, आज सुबह की अपडेट में सिर्फ 3 मरीज बढे हैं.
फरीदाबाद में 214 कोरोना मरीजों में से 118 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और अन्य 81 मरीजों को भी ठीक करने का प्रयास जारी है।
अबतक फरीदाबाद में 9751 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 214 लोग पॉजिटिव आये हैं और 8900 लोग निगेटिव आये हैं।
Post A Comment:
0 comments: