Followers

भाजपा के हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने किया स्वागत

jyotiraditya-scindia-join-bjp-at-presence-of-bjp-chief-jp-nadda-news

नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भाजपा का दामन थाम लिया, भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और उन्हें पटका पहनाकर एवं बुके देकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता सिंधिया जनसंघ से जुडी थीं इसलिए वह ज्योतिरादित्य को भी परिवार का ही सदस्य मानते हैं और इसे उनकी घर वापसी मानते हैं. उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर बहुत ख़ुशी है. उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।

इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन नेताओं ने उन्हें अपने परिवार में आमंत्रित किया है और पार्टी में स्थान दिया है जिसके लिए वे सबका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी धन्यवाद किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: