कई समाजसेवी गरीबों की मदद के लिए आगे आये हैं और लोगों को राशन, भोजन और अन्य जरूरत के सामान दिए जा रहे हैं लेकिन फरीदाबाद शहर बहुत बड़ा है इसलिए कुछ लोगों तक मदद नहीं पहुँच पा रही होगी।
फरीदाबाद पुलिस ने किसी को भी भूखा ना सोने का प्लान बनाया है इसलिए कई स्थानों पर भोजन का भी प्रबंध किया गया है, अगर किसी गरीब तक भोजन ना पहुंचे तो पुलिस को फोन कर सकता है, इसके लिए पुलिस ने एक फोन नंबर - 9999150000 जारी किया है. जिस प्रकार 100 नंबर डायल करने पर पुलिस हर घर पहुँचती है उसी प्रकार से यह नंबर डायल करने पर भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।
@FBDPolice लॉकडाउन के दौरान जिस गरीब आदमी को खाना खाने की समस्या है वह भी पुलिस कंट्रोल रूम में के नंबरों पर 9999 150000 पर कॉल कर सकता है। @police_haryana @nsvirk @FTPfbd @DC_Faridabad pic.twitter.com/K6RSmzEzHY— Faridabad Police (@FBDPolice) March 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: