Followers

भूखा ना सोएं, अगर कहीं से ना हो पाए भोजन का जुगाड़ तो पुलिस को कर लें फोन - 9999150000

faridabad-police-will-provide-food-for-poor-and-hungry-people-lock-down

फरीदाबाद, 30 मार्च: लॉक डाउन की वजह से सबसे अधिक मुसीबत में गरीब दिहाड़ी मजदूर हैं जो रोजाना कमाते थे और उसी पैसे से राशन और अन्य जरूरी सामान खरीदकर अपने परिवार का पेट पालते थे.
कई समाजसेवी गरीबों की मदद के लिए आगे आये हैं और लोगों को राशन, भोजन और अन्य जरूरत के सामान दिए जा रहे हैं लेकिन फरीदाबाद शहर बहुत बड़ा है इसलिए कुछ लोगों तक मदद नहीं पहुँच पा रही होगी।

फरीदाबाद पुलिस ने किसी को भी भूखा ना सोने का प्लान बनाया है इसलिए कई स्थानों पर भोजन का भी प्रबंध किया गया है, अगर किसी गरीब तक भोजन ना पहुंचे तो पुलिस को फोन कर सकता है, इसके लिए पुलिस ने एक फोन नंबर - 9999150000 जारी किया है. जिस प्रकार 100 नंबर डायल करने पर पुलिस हर घर पहुँचती है उसी प्रकार से यह नंबर डायल करने पर भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: