Followers

फोन आने पर भूखों की मदद करने पहुंचे पार्षद अजय बैंसला तो वहां छन रहे थे पकवान, पार्षद हैरान

parshad-ajay-bainsla-reached-for-help-food-already-cooking-video

फरीदाबाद, 30 मार्च: लॉक डाउन की वजह से सभी के काम धंधे बंद हो गए हैं, सबका ही नुकसान है, लेकिन कुछ लोग ज्यादा से ज्यादा सामान इकठ्ठा कर लेना चाहते हैं इसलिए राशन पानी होने के बावजूद भी नेताओं और समाजसेवियों को मदद के लिए फोन करते हैं, खुद को भूखा और गरीब बताते हैं जबकि इनके पास कुछ दिन गुजारने के लिए सब कुछ होता है.

भाजपा नेता और पार्षद अजय बैंसला की टीम कई दिनों से गरीबों को राशन और अन्य जरूरी सामान बाँट रही है लेकिन कल पार्षद को कई लोगों ने मदद के लिए फोन किया, पार्षद अजय बैंसला जब उनके पास राशन और अन्य समान लेकर पहुंचे तो वहां पर पहले से ही पकवान छन रहे थे, किसी के यहाँ पकौड़ा पार्टी चल रही थी तो किसी के यहाँ लजीज पूरियां और व्यंजन पक रहे थे.

पार्षद की टीम ने जब पूछा कि जब आपके यहाँ माल है तो आपने फोन क्यों किया तो सही से जवाब नहीं दे पाए और बोले कि हमारे पास सब कुछ है, उनके यहाँ चेक किया गया तो राशन और अन्य समान मौजूद था, देखिये वीडियो - 



ऐसे लोगों से हमारी अपील है कि जब आपके घर राशन है और कुछ दिन गुजारे के लिए पैसे हैं तो आप नेताओं और समाजसेवियों को फोन करके परेशान ना करें, यह मदद किसी जरूरतमंद के काम आने दें. जल्द ही सबकी परेशानी ख़त्म हो जाएगी, दो चार महीनें के लिए राशन स्टोर करने की जरूरत नहीं है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: