Followers

दिल्ली के लिए बुरी खबर, आज तोड़ दिया कोरोना के नए मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड

delhi-corona-latest-update-tota-patient-reached-72-news-in-hindi

नई दिल्ली: दिल्ली के लिए  आज बुरी और चिंताजनक खबर है, आज नए मरीजों के मिलना का रिकॉर्ड टूट गया, दिल्ली में सिर्फ आज ही 23 नए मरीज सामने आये हैं और कुल मरीजों की संख्या 23 पहुँच गयी है, इसकी जानकारी ANI ने दी है.
अगर भारत की बात करें तो कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गयी है  हालाँकि इसमें से 96 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 27 लोगों की मौत हो गयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: