Followers

सरूरपुर गांव, गोंछी के पास श्याम कॉलोनी, करीब 54 गरीब दिहाड़ी मजदूर परिवारों को मदद की जरूरत

poor-dihadi-majdoor-family-need-help-sarurpur-gaod-shyam-colony-news

फरीदाबाद, 29 मार्च: लॉक डाउन की वजह से सबसे अधिक मुसीबत में गरीब दिहाड़ी मजदूर हैं जो रोजाना कमाते थे और उसी पैसे से राशन और अन्य जरूरी सामान खरीदकर अपने परिवार का पेट पालते थे, फरीदाबाद में ऐसे लोग अब भूखों मरने के लिए मजबूर हैं, लेकिन कुछ लोग मदद के लिए भी आगे आये हैं और हजारों लोगों  की मदद हो भी चुकी है.

सरूरपुर गांव, गोंछी के पास स्थित श्याम कॉलोनी (कच्ची कालोनी) में भी करीब  50 से 55 दिहाड़ी मजदूरों के परिवार हैं जिनको मदद की सख्त जरूरत है.

शहरी क्षेत्रों में लोग मदद के लिए पहुँच रहे हैं लेकिन ये लोग थोड़ा आउटसाइड हैं और सोहना रोड के उस पार  हैं इसलिए अभी तक इनके पास मदद नहीं पहुँच पायी है, अगर इन्हें कुछ दिनों का राशन मिल जाय तो ये अपना गुजारा कर सकेंगे और अपने परिवार का पेट पाल सकेंगे। नीचे पीड़ितों का नंबर है इसपर फोन करके पीड़ितों के घर पर पहुंचा जा सकता है  - 7827215771 नाम संतोष. 

इन परिवारों और अन्य सदस्यों की हमारे पास लिस्ट है, देखिये - 

poor-need-help-in-sarurpur

poor-need-help-in-sarurpur-3

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: