हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. सरकार ने राज्य में 54 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। फरीदाबाद के जिला उपायुक्त ( डीसी ) यशपाल यादव, नगर निगम फरीदाबाद ( MCF ) कमिश्नर यशपाल यादव और स्मार्ट सिटी की CEO गरिमा मित्तल का भी ट्रांसफर हो गया. आईएएस विक्रम यादव अब फरीदाबाद के नए जिला उपायुक्त ( DC ) बन गए हैं, विक्रम यादव इससे पहले अम्बाला के डीसी थे. वहीँ यशपाल यादव को अब रोहतक का डीसी बनाया गया है.
नगर निगम फरीदाबाद ( MCF ) के नए कमिश्नर अब आईएएस जितेंद्र कुमार दहिया बने हैं, जितेंद्र दहिया इससे पहले फरीदाबाद HSVP के एडमिनिस्ट्रेटर थे, अब इस पद पर गरिमा मित्तल को नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि 15 दिनों के अंदर फरीदाबाद में दो जिला उपायुक्तों का तबादला हुआ है, 12 अगस्त को DC जितेंद्र यादव का तबादला हुआ था तब यशपाल यादव फरीदाबाद के डीसी बने थे, अब आज ( 26 अगस्त ) को यशपाल यादव का भी ट्रांसफर हो गया और विक्रम यादव अब फरीदाबाद के नए डीसी बन गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: