फरीदाबाद, 25 मार्च: भारत सरकार ने जनता को कोरोना वायरस से फ़ैली महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है, दिल्ली और फरीदाबाद में कर्फ्यू जैसे हालात हैं इसलिए जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के पास कर्फ्यू पास होना जरूरी है.
जो भी लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं - जैसे राशन, पानी, दूध, दवाई, अस्पताल आदि. जो भी लोग दिल्ली और फरीदाबाद में स्थित सम्बंधित संस्थाओं प्राइवेट/सरकारी में काम करते हैं और उन्हें रोजाना दफ्तर जाना पड़ता है ऐसे लोग दिल्ली के DCP/SED ऑफिस सरिता विहार में जाकर कर्फ्यू पास प्राप्त कर सकते हैं.
कर्फ्यू पास प्राप्त करने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना पड़ेगा जिसमें यह भी बताना पड़ेगा कि कर्फ्यू पास क्यों चाहिए। सरिता विहार में फरीदाबाद और साउथ ईस्ट दिल्ली के दफ्तरों में काम करने वाले लोग ही कर्फ्यू पास बना सकते हैं, दिल्ली में कहीं और दफ्तर है तो उसके लिए वहां से सूचना मिल जाएगी।
आपको यह फॉर्म भरकर देना है -
Post A Comment:
0 comments: