Followers

समझदार दुकानदार और ग्राहक करने लगे प्रशासन के नियमों का पालन, बना ली दुकान के बाहर लाइन

faridabad-administration-advised-shopkeeper-customer-line-derh-meter-gap

फरीदाबाद, 25 मार्च: भारत सरकार ने जनता को कोरोना वायरस से फ़ैली महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है, फरीदाबाद की जनता और दुकानदारों के लिए फरीदाबाद प्रशासन ने  कुछ नियम बनाये हैं जिनका समझदार दुकानदार और समझदार ग्राहक पालन भी कर रहे हैं.

समझदार दुकानदारों ने अपनी दूकान के बाहर चूने से लाइन बना ली है और प्रत्येक खानों में डेढ़ मीटर का फासला रखा है. समझदार ग्राहक लाइन में अपनी जगह पर ही खड़े होते हैं और अपनी बारी आने पर ही सामान लेते हैं. यह फोटो ओल्ड सब्जी मंडी की है.

पूरे फरीदाबाद में यही नियम लागू है, सभी दुकानदारों को ठीक इसी तरह से लाइन बनानी चाहिए और ग्राहकों को इसी तरह की लाइन में खड़ा होकर सामान खरीदना है, ना तो ग्राहक किसी अन्य ग्राहक से संपर्क करें और ना ही दुकानदार को संपर्क करे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम सब्जी विक्रेताओं, राशन विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं और अन्य जरूरी सामान बेचने वालों - सब पर लागू है. दूकान के बाहर पांच लोगों से अधिक की भीड़ नहीं होनी चाहिए, नियम ना मानने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: