नई दिल्ली, 25 मार्च: भारत सरकार ने जनता को कोरोना वायरस से फ़ैली महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है लेकिन कुछ लोग अभी भी बिना मतलब बाहर घूम रहे हैं और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं.
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी लट्ठ को भी सेनेटाइज करता दिख रहा है, शायद इसलिए ताकि लट्ठ में वायरस का संक्रमण ना फैले, मान लो कोई संक्रमित व्यक्ति पुलिस को बहार घूमता मिल गया और पुलिस वालों ने उसपर लट्ठ बजा दिया तो लट्ठ पर संक्रमण ना फैले।
यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो कहाँ का है, हरियाणा के किसी जिले का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें, क्योंकि पुलिस ने लठ्ठ सेनेटाइज करके पूरी तैयारी कर ली है.
#MyPM Bahar mat Niklo Bol Bol ke sab thak gaye.police Walon ne lath sanitize kar liye hein.Ab jo nahi rukega wo thukega.Touheen bagh khatam hua hai to Sado mat.🙄😉#StayAtHomeSaveLives #CoronavirusLockdown #IndiaFightsCorona @kuldeep1805 @BJP4India @BJP4UP @myogiadityanath pic.twitter.com/972ub6wT2J— Rajveer Singh Kalra bjp (@RajveerKalra1) March 24, 2020
Post A Comment:
0 comments: