Followers

मित्रोल के पास Castex कंपनी में करोड़ों रुपये कीमत की डाई चोरी, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही

palwal-mitraul-toll-plaza-castex-company-dai-chori-police-arrested

पलवल, 13 नवंबर: मित्रोल टोल प्लाज़ा के पास, श्रीनगर, औरंगाबाद में Castex कंपनी (Castex Technologies Limited) में करोड़ों रुपये कीमत की डाई की चोरी की खबर है, इस मामले में थाना मुंडकटी की पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है और सूचना के मुताबिक़ करीब 6-7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात रात में हुई, पुलिस ने आरोपियों ने पूछताछ शुरू कर दी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

castex-company-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: