फरीदाबाद: शहर में एक दर्दनाक हादसे की खबर है, एक बेलगाम कैंटर ने 11वे कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को कुचलकर मार डाला है, छात्रा सेक्टर-14 की रहनी वाली थी. यह हादसा सेक्टर-14/15 की डिवाइडिंग रोड पर हुई.
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ दिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के आने से पहले कैंटर चालक फरार हो गया. पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, मृतक लड़की एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी, मृतक के पिता राम लखन सेक्टर-12 में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते थे.
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त स्कूल में छुट्टी हुई थी, मृतक ज्योति अन्य सहेलियों के साथ स्कूल से घर जा रही थी, उसकी सहेलियां आगे चल रही थीं, इतने में बेलगाम कैंटर ने ज्योति को कुचल दिया, सहेलियों ने देखकर शोर मचाया तो लोग इकठ्ठा हुए और कैंटर को पकड़ लिया। ज्योति सेक्टर-15 स्थित गर्वमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थी
Post A Comment:
0 comments: