Followers

ताइक्वांडों में राधा भाटी ने चीन में जीता पदक, वकील विश्वेन्द्र अत्री और कुशाल ठाकुर ने दी बधाई

radha-bhati-win-china-tiquando-silver-medal-ballabhgarh-chawla-colony

फरीदाबाद: फरीदबाद जिले के खिलाडी समय समय पर पूरी दुनिया में जिले का नाम रोशन करते रहते हैं, इसी कड़ी बल्लबगढ चावला कालोनी निवासी राधा भाटी ने चीन में आयोजित "अंतरराष्ट्रीय चाईना ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप" में महिला 46 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया व देश की लड़कियों के लिए एक प्ररेणा स्तम्भ भी स्थापित किया , राधा भाटी ने अपने माता-पिता व अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।

राधा भाटी की इस प्रतिभा का सम्मान करते हुए  वकील विश्वेन्द्र अत्री और युवा  समाजसेवी कुशल ठाकुर और उनके सभी साथियों  ने राधा भाटी और उनके आदरणीय पिताजी शिवकुमार भाटी को  फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर बधाई दी.

इस घडी पर कुशल ठाकुर ने विजेता राधा भाटी की बार बार प्रशंसा की व उनके माता-पिता द्वारा अपनी बेटी को किए गए सर्मथन का भी धन्यवाद किया, इस बधाई की धडी पर कुशल ठाकुर के साथ श्याम सिंह सिकरवार, बालकिशन बाली, अजय भाटी, संदीप चौधरी, रवि सोलंकी , सतपाल सिंह,  सुमित कौशिक, अनिल सोलंकी , संदीप रावत व समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: