फरीदाबाद: 21 मार्च को होली का त्यौहार है, जनता की सेवा के लिए फरीदाबाद पुलिस तैयार है, फरीदाबाद पुलिस चाहती है कि जनता को होली के दिन सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए 1200 पुलिसकर्मियों को होली के त्यौहार पर तैनात किया जाएगा.
पुलिस के अनुसार - शराब पीकर हुड़दंग करने वालों एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेगी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि - होली के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही।
पुलिस आयुक्त ने होली पर सन्देश दिया है - आपसी भाईचारे, प्यार और रंगो के प्रतीक है होली। इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाऐ, त्यौहार के नाम पर शराब का सेवन ना करे यह एक सामाजिक बुराई है। इससे बचे.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि - होली व फाग के त्यौहार को सौर्हादपूर्ण व शांति पूर्वक ढंग से मनाने के उदेश्य से पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने व्यापक पुलिस सुरक्षा प्रबन्ध किए है।
उन्होंने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, क्राइम ब्रांच, यातायात पुलिस को होली के पर्व पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना और यातायात को सुचारू रूप से चालाने के साथ-साथ पुलिस विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी।
उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है की कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं और सलेनसर से पटाखे छोड़ते हैं।
ऐसे हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेस आएगी, उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि कई शरारती तत्व माहौल खराब करने के उद्देश्य से एवं हुड़दंग करने के उद्देश्य से अप्रिय घटना को अंजाम देते हैं ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सभी पीसीआर राइडर को भी अलर्ट रहने और निरंतर पेट्रोलिंग करने बारे आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ छेड़खानी करने व फबतिया कसने वाले मंचलो पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
इसके अलावा विभिन्न थानों के अन्तर्गत अति संवेदनशील व संवेदनशील ऐरिया की भी पहचान कर ली गई है। ऐसे क्षेत्रों पर भी साधारण वर्दी में पुलिस कर्मी पैनी निगाह रखेगे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने होली के पावन अवसर पर सभी जिला वासियों एवं पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यह आपसी भाईचारे एवं रंगों का त्योहार है इसे हंसी खुशी अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ मनाएं, एवं शराब का सेवन ना करें।
फरीदाबाद जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। फरीदाबाद पुलिस सदैव आपके साथ, आपकी सेवा में।
Post A Comment:
0 comments: