Followers

BJP महामंत्री सोहनपाल सिंह को पृथला विधानसभा के गाँव खंदावली-लाधियापुर में मिला प्रेम-सम्मान

bjp-leader-sohan-pal-singh-campaign-prithla-village-khandawali-ladhiyapur

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के भाजपा नेता और महामंत्री सोहनपाल सिंह ने मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव जितवाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है, बता दें कि सोहनपाल सिंह युवा नेता हैं और पृथला में विधानसभा के मजबूत उम्मीदवार भी हैं.

सोहनपाल सिंह पुराने भाजपा नेता हैं इसलिए अपनी पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं, आज उन्होंने पृथला विधानसभा के गाँव खंदावली और लाधियापुर में घूमकर जनता का हाल चाल जाना और पार्टी के अच्छे कामों की जानकारी दी.

इस दौरान उन्हें भरपूर समर्थन मिला. उन्होंने गाँव वालों द्वारा मिले मान सम्मान के लिए उनका आभार जताया और भविष्य में कठिन परिश्रम करने का वादा किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: