फरीदाबाद: जींद उपचुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दम ख़म लगा दिया है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को जिताने के लिए फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता भी जींद में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़ ने भी कल प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के साथ जींद में चुनाव प्रचार किया. इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
योगेश गौड़ ने कहा की जींद में कांग्रेस की लहर चल रही है, भाजपा और अन्य पार्टियाँ कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही हैं, रणदीप सुरजेवाला की जीत तय है.
इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट नरेश वर्मा, एडवोकेट सुशील रोहिल्ला, डॉ नरेश शर्मा एवं व्यापारी वेद प्रकाश मित्तल मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: