फरीदाबाद: फरीदाबाद के विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में खूब विकास कराने के दावे कर रहे हैं लेकिन भगवान इंद्र समय समय पर बारिश करके नेताओं की पोल खोलते रहते हैं.
फरीदाबाद में कल रात बारिश हुई, NIT विधानसभा में कई जगह जलभराव की खबर आयी। क्षेत्र की जवाहर कालोनी में तो बारिश आते ही कई स्कूलों को बंद करने का एलान कर दिया गया।
जवाहर कालोनी का 45 फ़ीट रोड तालाब नजर आ रहा है। डबुआ कालोनी की कुछ सड़कों पर जलभराव की सूचना है। संजय कालोनी सेक्टर 23 से भी जलभराव की सूचना आ रही है।
जलभराव से परेशान लोग स्थानीय विधायक पर सवाल उठा रहे हैं जिनका कहना है आज नगेन्द्र भड़ाना एनआईटी का दौरा करें और देखें उन्होंने क्षेत्र का किस तरह से विकास करवाया है।
Post A Comment:
0 comments: