फरीदाबाद: बडखल विधानसभा में बने पेरिफेरल रोड पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं, पूरा रोड सीमेंटेड बनाया जाना था लेकिन सिर्फ दो किलोमीटर रोड ही सीमेंटेड बनाया गया है, बाकी की कई किलोमीटर रोड कंक्रीट से सिर्फ रिपेयर कर दी गयी है, सिर्फ बाटा से नीलम चौक तक रोड को सीमेंटेड बनाया गया है.
इस रोड में करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लग रहे हैं. पार्षद संदीप भारद्वाज ने कोर्ट में केस भी डाला है जिसकी आज सुनवाई होनी है.
पार्षद संदीप भारद्वाज के मुताबिक़ आज जिला अदालत में एक केस संदीप भारद्वाज, रामावतार, प्रधान सिंह V/S MCF, जो कि आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद, वीरेंदर कर्दम XEN, खेमचंद SDO, MM सचदेवा JE, RK गांधी ठेकेदार के खिलाफ दायर किया गया.
उन्होंने बताया कि जैसा कि देखने मे आ रहा है हमारे शहर में बन रही एक पेरिफेरल रोड़ जिसकी अनुमानित लागत 75 करोड़ रूपये है में मोटे घोटाले की बदबू आ रही है. जब से यहाँ ये कार्य शुरू किया गया तब से निरंतर आ रही थी जिसकी लगातार चंडीगढ़ उच्च अधिकारी गणों से शिकायतें करने के बाद भी आज तक इस रोड पर कोई किसी भी तरह की जाँच अमल में नही लाई गई आपके संज्ञान में लाया जाता है कि मेरे द्वारा, माननीय मुख्य मंत्री हरियाणा ,मुख्य सचिव मुख्यमंत्री,प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव अर्बन लोकल बॉडीज,डायरेक्टर लोकल बॉडीज व अन्य कई उच्च अधिकारियों को ये शिकायते दी गई थी, मामला बहुत बड़ा और हाइ फाई है चूंकि बहुत बड़े बड़े अधिकारियों की संलिप्तता इसमे सामने आ रही है.
मेरी शिकायत पर कार्यवाही आज तक न होते देख मैंने स्वयं आज अपने 2 अन्य साथियों के साथ जिला न्यायालय फरीदाबाद में शनिवार को एक केस दायर किया जिसकी सुनवाई आज तय है मेरे द्वारा यह मांग की गई कि वर्क आर्डर के हिसाब से यह कार्य नही किया जा रहा है इस काम को STAY किया जाये और निगम अधिकारियों से जबाब तलब किया जाए कि ऐसा क्यों किया जा रहा है और सम्बंधित ठेकेदार की पेमेंट पर रोक लगा दी जाए आज सुनवाई के बाद पूरी स्थिति साफ हो जायेगी कि अदालत का फैंसला क्या रुख लेता है, जल्द ही मेरे द्वारा इस कांड में संलिप्त रहे अधिकारियों के खिलाफ एक नई पुलिस शिकायत भी दी जायेगी जिसपर कानूनी कार्यवाही कर इन सभी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी गबन के तहत FIR दर्ज करने की मांग की जायेगी।
Post A Comment:
0 comments: