फरीदाबाद: MCF के ठेकेदारों की लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरूपयोग की खबर दूर दूर तक पहुँच रही है. सरकार द्वारा दिए गए पैसे का कैसे दुरूपयोग किया जाता है और अधिकारी किस तरह जनता के खून पसीने से दिए गए टैक्स के पैसे को मिटटी में मिलाते हैं इसका उदाहरण फरीदाबाद में देखा जा सकता है।
शहर के बीके चौक से हार्डवेयर चौक तक हाल में ही बनाई गई सड़क की खुदाई कर अब वहाँ सीवर लाइन की तलाश की जा रही है और दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर नई सड़क तोड़ डाली गई है।
सोमवार शाम बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने तोड़ी जा रही सड़क का जायजा लिया। वकील पाराशर ने कहा कि करोड़ों की लागत से बनाई गई ये नई सड़क फिर खोदकर लाखों रूपये मिट्टी में मिलाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क बनने से पहले सीवर का काम होना चाहिए था लेकिन सम्बंधित अधिकारी और सड़क बनाने वाला ठेकेदार उस समय सोते रहे और अब सड़क को तोड़ सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर रहे हैं।
वकील पाराशर ने कहा कि बीच सड़क पर लगभग दो दर्जन जगहों पर सड़क तोड़ी गई है और रात्रि के समय यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है और किसी की जान भी जा सकती है। वकील पाराशर ने कहा कि अगर कोई हादसा हुआ तो इसके जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारी और ठेकेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनवाने में जिसने भी लापरवाही की है इसका पैसा उससे वसूला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर शहरों में पहले सीवर फिर सड़क लेकिन फरीदाबाद में कई जगहों पर पहले सड़क फिर सीवर डाल करोड़ों रूपये मिट्टी में मिलाये गए हैं। उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी लापरवाही है और निगम कमिश्नर को इस लापरवाही के जिम्मेदारों को तुरंत निलंबित करना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: