फरीदाबाद: दिनांक 20 जनवरी 2019 को सर्व समाज स्वाभिमान मंच की मासिक पदाधिकारी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें मुहम्मद सरफराज खान को बडखल विधान सभा अध्यक्ष एवं मुहम्मद बॉबी खान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बॉबी खान ने की, मुख्य अतिथि डॉ रमेशलाल मौर्य थे व मीटिंग में राम बकस ठेकेदार इलयास खान, सचिन कनौजिया, रिंकू, आबिद खान, इम्तियाज खान, मुहम्मद कैद, नाजिद खान, अरमान खान, ओसामा खान पहलवान, अमजद खान, आफताब सैफी, वसीम पहलवान, जाहिद पहलवान, आसिफ खान, नसरुद्दीन, आंसू, अनीस, फैमुद्दीन, अल्फाज, शहजाद एवं समीर उपस्थित थे.
Post A Comment:
0 comments: