Followers

नंगला में लापरवाही, 6 महीनें में सिर्फ ट्रांसफार्मर बदला गया, कनेक्शन किसी को नहीं दिया गया

nangla-mandal-vijli-vibhag-change-transformer-without-vijli-connection

फरीदाबाद: बिजली विभाग द्वारा समय समय पर लापरवाही की ख़बरें आती रहती हैं. नंगला में भी एक लापरवाही की सूचना है.

नंगला मंडल विजली विभाग ने 6 महीने पहले गाजीपुर साइंस स्कूल के पीछे ट्रांसफार्मर लगाया था, इसमें आज तक केबल नहीं लगी, किसी को कनेक्शन नहीं गया उसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर बदल दिया गया.

स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद उसने कनेक्शन के लिए JE प्रदीप गिल को कई बार फोन किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, कुछ दिनों पहले नए ट्रांसफार्मर को निकालकर उसके स्थान पर पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. पूछने पर बताया गया कि यह ट्रांसफार्मर किसी कंपनी में जाना था लेकिन गलती से यहाँ लग गया था.

अब सवाल यह उठता है कि विजली विभाग वालों से इतनी बड़ी भूल कैसे हो जाती है, एक तो ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन देना भूल गए, 6 महीनें बाद याद आया कि कंपनी का ट्रांसफार्मर यहाँ गलती से लग गया. ये भूल है या गोलमाल है ये तो विजली विभाग वाले ही जाने लेकिन जनता परेशान है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: