Followers

8 महीनें पहले टूटी बीके चौक के पास पुलिया, कोई नेता नहीं ले रहा सुध, CM-PM से की गयी शिकायत

faridabad-news-bk-chowk-pulia-broken-mcf-leader-not-repair-complained-to-cm-pm

फरीदाबाद: हमारे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की चर्चा चल रही है लेकिन यहाँ विकास के काम विल्कुल सुस्त रफ़्तार से हो रहे हैं और कई जगह तो नेता लोग जनता की समस्याओं की सुध भी नहीं ले रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला बीके चौक के पास से आया है जहाँ पर 8-10 महीनें पहले एक पुलिया टूट गयी. लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी नेता और MCF के अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है.

नेताओं की बेरुखी से नाराज होकर एक युवक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं के पास भेज दी है. अब देखना है कि जनता की इस समस्या का समाधान कब होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: