Followers

बिना नंबर-प्लेट की बाइक पर जा रहे थे जनाब, बाईपास रोड पर कैमरे में हो गए कैद

faridabad-bypass-road-police-men-seen-on-without-number-plate-bike

फरीदाबाद: हमने पिछले दो महीनें से एक अभियान चला रखा है जिसमें फरीदाबाद के जागरूक नागरिक हमारे पास बिना नंबर-प्लेट की बाइकों एवं कारों की फोटो खींचकर भेजते हैं. हमारे पास ऐसी भी फोटो आती हैं जिसमें नंबर-प्लेट की जगह जातियों के नाम लिखे होते हैं, ऐसे लोग कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं क्योंकि बिना नंबर-प्लेट की गाडी से घटना दुर्घटना और अपराध होते रहते हैं.

आज हमारे पास एक पुलिसकर्मी की फोटो आयी है जिसमें पुलिसकर्मी बिना नंबरप्लेट की गाडी दौड़ा रहा है, बाईपास रोड पर हमारे एक पाठक ने बाइक की फोटो कैमरे में कैद कर ली.

फरीदाबाद के लोग चाहते हैं कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, अगर आम लोगों का बिना नंबरप्लेट के वाहन से चलना गुनाह है तो पुलिसकर्मियों के लिए भी यही कानून लागू होना चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: