Followers

पुलिस और गौरक्षकों ने की गौ-तस्करों से जंग, दबोचे गए गोली चलाने वाले गौ-तस्कर, 11 गौवंश बरामद

nuh-police-and-bajrang-dal-caught-one-gau-taskar-11-cow-truck

चंडीगढ़: हरियाणा में गौ तस्करों का आतंक जारी है। आज दिनाक 22.01.19 को जींद गौ-रक्षा दल ने CS स्टाफ नूह और बजरंग दल मानेसर को सूचना दी कि एक केंटर गाड़ी में 4 गोवंश भरे हुए हैं, मेवात की तरफ जा रही है। 

सूचना मिलते ही तावडू क्षेत्र में तुरंत नाकेबन्दी की गई, गाड़ी आती आती दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया, ड्राईवर ने गाडी रोकने के बजाय और तेज कर दी और गाडी के अन्दर से गोली भी चलाई गयी. इसके बाद गाडी का पीछा करका पकड लिया गया.

गाडी के अन्दर 11 गोवंश, 1 गौ - तस्कर ओर एक देसी कट्टा मिला। इस मौके पर जींद गौ रक्षा दल की पूरी टीम CS Staff नूह से इंचार्ज बलबीर, सतबीर, बलराज, मनोज, भूपेंदर, राकेश, सूरज जगराम धर्मबीर, भिवाड़ी गो रक्षा दल से जसवंत, देविंदर, सोनू, लाला, संजय,अजित*बजरंग दल मानेसर से-मंगल पचगांव, यशपाल, बनवारी, दीपक, डॉ प्रदीप,मोनू मानेसरमौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: