Followers

सेक्टर-45 में पानी की हो रही बर्बादी लेकिन देखने वाला कोई नहीं, ना MCF और ना नेतागण

faridabad-sector-45-water-wastage-but-no-action-by-mcf-and-leaders

फरीदाबाद: गर्मियों में फरीदाबाद वाले पानी के लिए किलसते हैं, जगह जगह पानी के लिए लाइन लगी रहती है, लाखों लोग परेशान रहते हैं लेकिन MCF और नेता लोग पानी को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते.

कई जगह से हमारे पास पानी की बर्बादी की रिपोर्ट आ रही है, सेक्टर-45 में हाउस नंबर 875 के बाहर पानी की बर्बादी हो रही है, रोजाना हजारों लीटर पानी बह जाता है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. ना तो MCF के लोग कोई एक्शन ले रहे हैं और ना ही नेताओं की नींद खुल रही है.

कहते हैं कि जल्द ही जीवन है लेकिन MCF के लापरवाह अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, पानी की बर्बादी की शिकायत करने के लिए कोई प्लेटफार्म भी नहीं है, नेता लोग किसी की सुनते नहीं हैं, मजबूरन लोग मीडिया के पास जाते हैं और अपनी समस्या बताते हैं. अब देखते हैं कि पानी की यह बर्बादी कब रुकती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: