Followers

सेक्टर-12 सिटी मॉल के बाहर से खूब हो रही बाइकों की चोरी, पढ़ें और रहें सावधान

faridabad-sector-12-parshwanath-city-mall-bike-chori-by-chor-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर-12 पार्श्वनाथ सिटी मॉल के बाहर से बाइकों की खूब चोरी हो रही है, रोजाना कोई ना कोई बाइक चोरी हो जाती है, चोर गैंग यहाँ पर हमेशा मौजूद रहता है, ये लोग मॉल के अन्दर जाने वालों के पीछे लग जाते हैं ताकि बाहर मौजूद चोरों को पता चल सके कि बाइक मालिक बाहर कब निकलेगा, एक चोर बाइक मालिक के पीछे लग जाता है और बाकी चोर बाइक का लॉक खोलने में लग जाते हैं, जब बाइक मालिक जल्दी बाहर निकलता है तो उसके पीछे लगा चोर उसे बातों में उलझा लेता है.

हमारे पास एक युवक ने अपनी बाइक चोरी की सूचना भेजी है, पुलिस में बाइक चोरी की शिकायत दी गयी लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ. यहाँ पार्किंग फ्री है इसलिए लोग अपनी बाइकें और कारें खड़ी कर देते हैं लेकिन सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है. लोगों को खुद सावधान रहना होगा वरना चोरी उनकी बाइकें लेकर उड़ते रहेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: