फरीदाबाद: फरीदाबाद में आज भाजपा नेता एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें गरीबों को कम्बल बाँटें गए, इस कार्यक्रम में भाजपा महासचिव अनिल जैन भी शामिल हुए. करीब 20 हजार गरीबों को कम्बल बांटने का लक्ष्य तय किया था.
कम्बल लेने के लिए गरीबों का जन-सैलाब उमड़ पडा. पूरा मैदान खचाखच भर गया. विपुल गोयल ने गरीबों को कम्बल बांटकर उन्हें खुश कर दिया.
आने वाले चुनाव में ये गरीब विपुल गोयल को जरूर याद करेंगे और जिस तरह से विपुल गोयल ने उन्हें कम्बल देकर सर्दी में उनकी जान बचाने की कोशिश की है, उसी तरह से ये गरीब विपुल गोयल को वोट देकर उन्हें दोबारा विधायक जरूर बनाएंगे. इससे पहले गोयल एक महारैली भी कर चुके हैं जिसने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे हालाँकि विपक्षियों ने इसे पेड रैली बताया था. अब देखते हैं कि विपुल गोयल की ये महारैलियाँ उन्हें दोबारा सत्ता में पहुंचा पाती हैं या कोई बदलाव होता है.
Post A Comment:
0 comments: