फरीदाबाद: DLF क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, लक्ष्मण मर्डर केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
विजय उर्फ सनी पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद.
आपको बताते चलें कि दिनांक 19 जनवरी 2019 की रात को लगभग 7 बजे लक्ष्मण पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी कैलाश नगर पलवल को थाना SGM नगर इलाके में गोली मारकर हत्या की गई थी.
मृतक लक्ष्मण को उसी की गाडी में आरोपी विजय ने एक के बाद एक कुल पांच गोलियाँ मारकर फरार हो गया था व अपने फ़ोन से अपनी माँ ममता, कंचन शर्मा, स्वामी महिपाल पुर व सोनू अपनी बुआ के लड़के को भी मारने के लिए धमकी दी थी जिसका ऑडियो भी वायरल हो चुका है।
इस संदर्भ में थाना SGM नगर फरीदाबाद में मुकदमा नंबर 38 दिनांक 19 जनवरी 2019 धारा 302 IPC और 25-54-59 A.ACT के तहत दर्ज किया गया था।
डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच की कमान
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार व पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी नवीन कुमार व उनकी टीम के उप निरीक्षक ब्रहम प्रकाश, सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, आनंद सिंह, हवलदार कृषण ,सिपाही नसीब,सिपाही मनोज ,सिपाही आदित्य,सिपाही नितिन,सिपाही बिजेंद्र ,सिपाही प्रवीन,सिपाही प्रीतम ने सराहनीय कार्य करते हुये विजय उर्फ़ सन्नी को लक्ष्मण हत्या कांड में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस कार्रवाई की डिटेल
अपराध शाखा DLF फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को रानी गार्डन गीता कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार करके पूछताछ में पता चला कि पिछले 5-6 साल से लक्ष्मण हमारे घरेलू मामलो में दखलंदाजी करता था, जिस कारण आरोपी विजय अपने दिमाग में लक्ष्मण के प्रति रंजिश पालने लगा और लक्ष्मण को अपने रास्ते से हटाने के लिए मोके की तलाश करने लगा और लगभग 1 साल पहले ही लक्ष्मण को मारने की योजना बना ली।
आरोपी ने बताया कि लक्ष्मण मेरी माँ को यह कहता था कि अपने बेटे से अपना हिस्सा ले और मेरे साथ चल. मैंने SGM नगर स्थित अपना मकान 23 लाख रूपए में बेचा था, लक्ष्मण कहता था कि आधा हिस्सा वह अपनी माँ को दे जिसके लिए लक्ष्मण ने मेरी माँ से कोर्ट का नोटिस भी दिलवाया था लक्ष्मण हमारी जायदाद हडपना चाहता था।
आरोपी ने बताया कि लक्ष्मण को रास्ते से हटाने के लिए मैं UP से एक पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस लाया था जिसमे से 1 गोली मैंने दिनांक 08.03.18 को NIT में 1 कुत्ते को भी मार दी थी जिसका भी मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसमे मैं अभी तक गिरफ्तार नही हुआ हूँ और कुछ गोलियां मैंने दिल्ली में हवाई फायर कर दी थी. दिनांक 19.01.19 को मैं दोपहर लगभग 2 बजे फरीदाबाद आ गया था और लक्ष्मण की तलाश कर रहा था।
आरोपी ने कहा कि उसे लक्ष्मण की गाडी का न. 9343 याद था व मैं उसका पीछा करने लग गया और शाम को लगभग 7 बजे जैसे ही लक्ष्मण भूजल भवन NH-4 से गाँधी कॉलोनी की तरफ मुड़ा तो मैंने उसके छोटे हाथी के सामने अपनी बुलेट बाइक लगा दी और उसको रुकवा लिया और लक्ष्मण के ऊपर लगातार 5 गोलियां दाग दी और मैं मौके से फरार हो गया था।
क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपी विजय उर्फ़ सन्नी को कल दिनांक 22.01.19 को गिरफ्तार किया जा चुका है और वारदात में प्रयोग किया गया पिस्टल और कारतूस बरामद किये जा चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग बुलेट बाइक बरामद की जायेगी। आरोपी के खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं जिनमेंं भी अभी तक गिरफ्तार नही हुआ है उनके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी । (PRO CP Office Fbd).
Post A Comment:
0 comments: