फरीदाबाद: पुलिस कई अच्छे काम करती है लेकिन समाज में मौजूद निगेटिव लोग पुलिस के अच्छे काम पर ध्यान नहीं देते और निगेटिव बातों पर अधिक ध्यान देते हैं.
पुलिस ने कई मुकदमों में 365 किलो 462 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थ बरामद किये थे जिसे आज पुलिस कमिश्नर ने कई अफसरों और प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी में नष्ट करा दिया.
आप सोचिये अगर ये नशीला पदार्थ पुलिस ने बरामद ना किया होता और ये जनता तक खासकर नौजवानों तक पहुँचता रहता तो लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता लेकिन पुलिस ने मेहनत करके इसे बरामद किया और लोगों की नशों में पहुँचने से पहले इसे नष्ट कर दिया.
आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को श्रीकांत जाधव एडीजीपी रेवाडी रेंज के नेत्रत्व में कमेटी नियुक्त कर नष्ट किया।
आज दिनांक 23.01.18 को श्रीकांत जाधव की देखरेख में पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दोनो मैम्बर लोकेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल एवं विक्रम कपूर डी.सी.पी एन.आई.टी और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति तेज सिंह पुत्र सिंह राज गांव तिगांव फरीदाबाद व गजराज कोशिक पुत्र विहन स्वरूप निवासी तिगांव फरीदाबाद की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, तिगांव रोड़ गांव जसाना, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 29 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त संजय कुमार (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 29 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार है.
गांजा - 365 किलो 462 ग्राम।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत आग लगा कर नष्ट किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: